---Advertisement---

सिर्फ 16 रन बनाकर ढेर हुई टीम, 10 गेंद में मैच खत्म; बना शर्मनाक रिकार्ड

On: January 20, 2025 3:07 PM
---Advertisement---

ICC U19 Womens T20 World Cup: आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में समोआ की टीम के नाम शर्मनाक रिकार्ड दर्ज हो गया। जहां साउथ अफ्रीका की टीम के सामने समोआ की टीम धराशायी हो गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी समोआ की पूरी टीम साउथ अफ्रीका के सामने महज 16 रन पर ऑल आउट हो गई। 16 रन पर ऑल आउट होकर समोआ ने एक रिकॉर्ड भी बना दिया। दरअसल, अब आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के इतिहास का ये सबसे कम स्कोर बन गया है।

इस मैच में समोआ ने पहले बल्लेबाजी की। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने समोआ के बल्लेबाजों पर ऐसा कहर ढाया कि आधी टीम 0 पर आउट हो गई। यानी इस टीम के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। समोआ की बल्लेबाजी की खराब हालत की एक और खास बात यह रही कि उसकी तरफ से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। टीम के शीर्ष स्कोरर ने 3 रन बनाए। किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से ज्यादा रन एक्स्ट्रा के रूप में आए। साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने समोआ के खिलाफ 6 एक्स्ट्रा फेंके। सामोआ की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 9.1 ओवर में सिमट गई। उसने 16 रन बनाए और साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 17 रनों का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीका ने 17 रन का लक्ष्य महज 10 गेंदों में हासिल कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now