हजारीबाग :- जैन समाज का दस दिवसीय दशलक्षण महापर्व आज क्षमावाणी पर्व के साथ संपन्न हुआ। आज प्रातः दिगंबर जैन मंदिर बाड़म बाजार में तीन दिन का उपवास रखें राजेश सेठी ,दीपिका पाटनी, श्वेता बड़जात्या
को दिगंबर जैन पंचायत की ओर से सम्मान कर गाजे बाजे के साथ निवास स्थान पहुंचाया गया। दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी, महामंत्री पवन अजमेरा ,उपाध्यक्ष जेपी विनायका ,कोषाध्यक्ष सुशील पाटनी , अरुण बोहरा ,विनीत छाबड़ा ,सहायक मंत्री राजेश पाटोदी , प्रभारी विजय लुहाडिया ,राजेश लुहाडीया ,युवा परिषद के आलोक काशलीवाल व अन्य लोगों ने
सभी को तिलक दुपट्टा माला पहनकर सम्मान किया। महिला समाज महिला समिति महिला मिलन सभी ने अनुमोदन की। दोपहर में बड़ा बाजार दिगंबर जैन भवन में श्री जी की अभिषेक शांतिधारा व श्रीजी का माला प्राप्त करने का सौभाग्य महावीर जी, संजय, अजय ,विजय ,आयुष लुहाडिया सपरिवार को प्राप्त हुआ।
दिगंबर जैन पंचायत की ओर से सभी का अनुमोदन व शुभकामनाएं दी गई। विद्वान पंडित नयन जी शास्त्री का सम्मान समाज के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार जी अजमेरा , प्रताप जी छाबड़ा , पूर्व महामंत्री भागचंद जी लुहाड़ीया व वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य ने उन्हें दुपट्टा माला से अभिनंदन स्वागत किया।
पंडित जी ने अपने मंगल प्रवचन में कहा आज हमें सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर क्षमा याचना करते हैं । भवानी महापर्व जिलों का पर्व यह हमें जो भी गलती हुई है उसे क्षमा याचना कर एक दूसरे से गले मिलकर इस पर्व को मनाते हैं। पंडित जी ने यहां की व्यवस्था के लिए बहुत ही तारीफ की और युवाओं के लिए कहा
कि उन लोगों का समर्पण देखने लायक था। तत्पश्चात सामाजिक गोठ का कार्यक्रम हुआ। मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि यह दस दिवसीय महापर्व हमें सुसंस्कारीत मर्यादित तप, त्याग, साधना और आराधना पूजन पाठ भक्ति का संदेश देकर गया है। दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष महामंत्री ने इस दस दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी संस्थाएं सभी युवाओं सभी महिलाएं बच्चे सभी को विशेष धन्यवाद दिया।