---Advertisement---

रांची: महिला के मोबाइल से सीम निकाल कर ठगी करने वाला गिरफ्तार

On: July 22, 2025 5:03 PM
---Advertisement---

रांची: 21 जून को थाना प्रभारी, साइबर अपराध थाना रांची को आवेदक अनिमा तिग्गा पिता – विलियम तिग्गा पता – डूगडूगिया बस्ती, दीपाटोली थाना पुन्दाग, जिला राँची के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने उल्लेखित किया कि दिनांक 02/06/2025 से 15/06/2025 के बीच इनके पी.एन.बी. युनियन बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं पी.एन.बी. क्रेडिट कार्ड से 1,88,570 रुपये की अवैध निकासी हुई है। जिसके आधार पर साईबर अपराध थाना कांड संख्या 164/2025 दिनांक 21/06/2025 अनुसंधानकर्ता के द्वारा अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य के माध्यम से ज्ञात हुआ कि वादिनी का किरायेदार अभिषेक कुमार उम्र 21 वर्ष पिता शत्रुधन चौधरी पता वार्ड नं0- 15, सदापुर, पोस्ट व थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार) इनके मोबाईल में ब्लैंक सिम डालकर इनका सिम निकाल लिये। तथा इनके सीम का प्रयोग कर इनके खातों एवं क्रेडिट कार्ड से UPI बना लिये। इसके बाद विभिन्न C.S.P. संचालकों के स्कैनर में पैसा डालकर उनसे रुपये ले लिया।

पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय राँची के द्वारा साईबर पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन में पु०नि० राहुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक कुमार उम्र 21 वर्ष पिता शत्रुधन चौधरी, पता-वार्ड नं0- 15 सदापुर, पोस्ट व थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार) को गिरफ्तार किया गया। जिन्होनें अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने अपराध को स्वीकार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामः अभिषेक कुमार उम्र 21 वर्ष पिता शत्रुधन चौधरी, पता-वार्ड नं0-15, सदापुर, पोस्ट व थाना महुआ, जिला वैशाली (बिहार)

बरामदगी:- 1. चार मोबाईल फोन

टीम के सदस्यः-

पु०नि० राहुल कुमार मिश्रा

1. 2. पु०नि० कुमार गौरव

3. पु०नि० पंकज कुमार

4. पु०नि० मनिषा कुमारी

5. पु०अ०नि० मुकेश कुमार

6. पु०अ०नि० विकास कुमार

7. पु०नि० आकाश कुमार सिंह

8. साईबर अपराध थाना, टेक्निकल टीम

1. आ० भावेश प्रसाद

2. आ० संदीप कुमार

3. आ० लखिन्द्र बेदिया

4. आ० राजकुमार उरांव

5. चा०आ० हरेन्द्र करमाली

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत