आंतकी संगठन TRF ने ली पहलगाम में पर्यटकों पर हमले की जिम्मेदारी, बताया क्यों किया अटैक

On: April 22, 2025 4:01 PM

---Advertisement---
Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम में आतंकियों ने कायरतापूर्ण तरीके से हमला कर दिया। इस हमले में अबतक कितनी मौतें हुई हैं, इसे लेकर अबतक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना में 26 लोगों की मौत हुई है। घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई। बता दें, पपर्यक यहां पर वादियों का खूबसूरत नजारा देखने पहुंचे थे, कायर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है।
लश्कर-ए-तैयबा के यूनिट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए एक पत्र जारी कर कहा, “गैर-स्थानीय लोगों को 85,000 से अधिक निवास स्थान जारी किए गए हैं, जिससे भारत के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (आईआईओजेके) में जनसांख्यिकीय परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। ये गैर-स्थानीय लोग पर्यटकों के रूप में आते हैं, निवास स्थान प्राप्त करते हैं और फिर ऐसा व्यवहार करने लगते हैं जैसे कि वे जमीन के मालिक हैं। नतीजतन, हिंसा उन लोगों पर निर्देशित की जाएगी जो अवैध रूप से बसने का प्रयास कर रहे हैं।”
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूएपीए के तहत इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है। जम्मू कश्मीर में टीआरएफ द्वारा अपने हर हमले के बाद कोई न कोई पत्र जारी किया जाता रहा है। पहलगाम के हमले में भी आतंकी संगठन ने ऐसा ही पत्र जारी किया है। टीआरएफ ने सोशल मीडिया पर जारी अपने पत्र में कहा है कि इस तरह के हमले, अवैध डोमिसाइल जारी करने का परिणाम हैं। हालांकि टीआरएफ के इस पत्र की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।