लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र के सिंजो पंचायत स्थित ग्राम बांड़ी में बीती रात भीषण डकैती हुई है। ग्राम बांड़ी में नसीम अंसारी के घर में रात्रि लगभग 1 बजे से 2 के बीच में चोर, घर का ताला तोड़कर घर में घुसे और गोदरेज और बक्सा में रखे एक लाख रुपए नगद राशि और दो लाख रुपए का जेवर लेकर फरार हो गए।
भुक्तभोगी ने बताया कि, रात को हमलोग नए मकान में सो रहे थे और पुराने मकान में सामान रखा हुआ था। चोर मेन दरवाजा का ताला तोड़कर गोदरेज तक पहुंचे और गोदरेज का लॉक तोड़कर जेवर सहित नकद पर हाथ साफ कर गए। मनिका थाना को घटना की सूचना दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची।