---Advertisement---

रोशनदान को तोड़कर जेनरल स्टोर में घुसा चोर, कीमती सामान समेत 65 हजार रुपए का किया हाथ साफ

On: March 1, 2024 8:40 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– नगर उंटारी थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक स्थित ट्रॉमा सेंटर के बगल में बुधवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों ने एक जेनरल स्टोर का रोशनदान तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें चोर ने दुकान में रखा नगद,कुछ कीमती सामान समेत करीब 65 हजार रुपए की चोरी कर वहां से फरार हो गए। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार अंकित कुमार ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह बुधवार को रात में 8:00 बजे के करीब अपनी दुकान बंद कर दुकान के बगल में स्थित अपने घर चले गए थे। इसी बीच देर रात मौका पाकर अज्ञात चोरों ने उनके दुकान का रोशनदान तोड़कर उसी रास्ते दुकान के भीतर दाखिल हो गए और चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। गुरुवार की सुबह जब दुकान गया तो देखा कि दुकान का रोशनदान टूटा हुआ था। वहीं दुकान का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था। साथ ही दुकान के कैश बॉक्स में रखें पैसे गायब थे। चोरी की घटना के बाद पीड़ित दुकानदार अंकित कुमार ने नगर उंटारी थाने में आवेदन देकर चोरी होने की घटना की शिकायत दर्ज कराई है। उधर चोरी होने की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक ने बताया कि दुकानदार के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा। इधर घटना के बाद उक्त स्थल पर आसपास की बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें