---Advertisement---

पलामू टाइगर रिजर्व से निकले बाघ की जमशेदपुर में एंट्री,वन विभाग की लोगों से सतर्क रहने की अपील

On: January 31, 2025 3:23 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: वन विभाग के द्वारा अभी हाल ही में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में बाघ की गतिविधियां मिलने के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।दलमा के आसपास के लोगों को सतर्क रहने की अपील वन विभाग के द्वारा की गई है। बाघ की गतिविधियों को देखते हुए दलमा क्षेत्र में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और रात में जंगल में अकेले न जाएं।

सूत्रों के मुताबिक वन विभाग के द्वारा सीसीटीवी कैमरों में रात के वक्त की गतिविधियाँ कैद होने की बात बताई जा रही है। सूत्रों का यह भी कहना है कि यह बाघ पलामू टाइगर रिजर्व से निकलकर विभिन्न स्थानों पर घूम रहा है और अब दलमा के जंगलों में पहुंच गया है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाघ के पंजे के निशान की पुष्टि की है।

डीएफओ सबा आलम अंसारी के मुताबिक बाघ का फिलहाल लोकेशन दलमा है और उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बाघ ने अब तक किसी जानवर का शिकार नहीं किया है। कुछ दिन पहले यह बाग घाटशिला के सीमावर्ती इलाकों में घूम रहा था और वहां से पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी इलाके में प्रवेश कर गया था।

डीएफओ ने कहा कि बाघ कभी दलमा के रास्ते बंगाल जा रहा है, तो कभी दलमा के जंगलों में घूम रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बाघ ने अब तक किसी इंसान को निशाना नहीं बनाया है और वह भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रह रहा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now