ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित मतदान दल के प्रशिक्षण का समय छठ महापर्व के कारण संशोधित कर दिया गया है, जिसकी जानकारी नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग  -सह- अपर समाहर्त्ता, गढ़वा राज महेश्वरम द्वारा दी गई। एतद द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी साझा किया गया है कि विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित मतदान दल के प्रशिक्षण का समय पूर्व में 07.11.2024 को 10:00 AM से 05:00 PM तक निर्धारित था, जिसे संशोधित करते हुए 10:00 AM से 01:00 PM तक किया गया है। जबकि 08.11.2024 को प्रशिक्षण का पूर्व में समय 10:00 AM से 05:00 PM तक को संशोधित करते हुए 12:00 PM से 05:00 PM तक निर्धारित किया गया है। नोडल पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग  -सह- अपर समाहर्त्ता, गढ़वा राज महेश्वरम द्वारा उक्त निर्धारित तिथि में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों (क्षण  दल के सदस्यों) से अपने-अपने निर्धारित/संशोधित समय में प्र Aaशिक्षण प्राप्त करने की अपील की गई है।