---Advertisement---

बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में शान से लहराया तिरंगा

On: January 26, 2025 11:40 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा):- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में सभी सरकारी व गैरसरकारी कार्यालयों(संस्थानों) में शान से तिरंगा लहराया।

बिशुनपुरा पुलिस के द्वारा परेड के पश्चात् सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय में ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, थाना परिसर में थाना प्रभारी राहुल सिंह, राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय बिशुनपुरा में प्रधानाध्यापक नागेंद्र पाण्डेय, राजकीय मध्य विद्यालय सह अपग्रेटेड हाई स्कूल बिशुनपुरा में प्रधानाध्यापक अजीत पांडेय, प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरी कला में प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमण, सरस्वती ज्ञान मंदिर बिशुनपुरा में स्कूल के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, विद्या भारती हाई स्कूल बिशुनपुरा में प्रधानाध्यापक सह निदेशक अशोक कुमार मेहता, बिशुनपुरा पंचायत भवन में मुखिया प्रमिला देवी, अमहर खास पंचायत भवन में मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, सारांग पंचायत भवन में मुखिया ब्यूटी सिंह, पिपरी कला पंचायत भवन में मुखिया शोशिला देवी, पतिहारी पंचायत भवन में मुखिया रबैया फिरदौशी ने झंडोतोलन किया।

वहीं झंडोत्तोलन के पश्चात् झंडे की सलामी दी गई एवं राष्ट्र गीत सम्पन्न हुई। बिशुनपुरा प्रखंड राष्ट्रीय गीत से गुंजायमान हुआ।

मौके पर ब्लॉक उप प्रमुख कविता देवी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, ब्लॉक उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार, बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, सारांग पंचायत मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह, पिपरी कला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान, पतिहारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी, अमहर खास पंचायत समिति सदस्य भरदूल चंद्रवंशी, बिशुनपुरा पंचायत समिति सदस्य शांति देवी, बीपीओ डिंपल गुप्ता, प्रखंड नाजिर मुकुल कुमार, आवास कोर्डिनेटर निरंजन मिश्रा, सीआई जयप्रकाश गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, प्रखंड डीलर संघ अध्यक्ष शिवबच्चन यादव, सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल प्रधानाध्यापक मुकेश चंद्रवंशी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now