नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगस्त के पहले सप्ताह में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त की सौगात देंगे। सरकार ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि यह ₹2,000 की किस्त 2 अगस्त 2025 को किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। देश के करोड़ों किसान इस राशि का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, और अब इस खबर से उनमें खुशी और उत्साह की लहर है।
सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त 2025 को देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। बता दें, पीएम मोदी उस दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे और वहीं से किसानों के लिए खुशखबरी देंगे। जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पीएम मोदी 2 अगस्त 2025 को सुबह करीब 11 बजे इस किस्त को जारी करेंगे।
यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसमें पात्र किसानों को हर साल ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और यह 20वीं किस्त होगी। इससे पहले फरवरी 2025 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की गई थी। इससे देश के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचा था।