---Advertisement---

महुआडांड के अंतर प्रखंड स्तरीय कावड़ यात्रा में गुंजा बाबा का नाम, हजारों भक्तों ने किया जलार्पण… भाजपा नेता प्रवीण कुमार सिंह भी हुए शामिल।

On: August 16, 2023 1:59 PM
---Advertisement---

महुआडांड संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता

लातेहार :- पूर्व प्रयोजित कार्यक्रम के अनुरूप हर वर्ष की भांति इस बार भी मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम बारेसाढ गारू, हिन्दू महासभा एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे लगभग बीस हजार की भारी संख्या मे कांवर लेकर बाबा के भक्तो ने 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बारेसाढ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सरनाधाम मे स्थित शिवलिंग मे जल अर्पित किया । बुधवार को कांवरिया बम बुढ़ा घाघ जलप्रपात पहुंचे, जहां ब्राह्मण सर्वेश पाठक के देखरेख मे सर्वप्रथम बुढ़ा घाघ जलप्रपात स्थित बुढ़ा बाबा महादेव का परिक्रमा व दर्शन कर वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच बुढ़ा घाघ जलप्रपात से जल उठाया। कांवर यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में महुआडांड हिन्दू महासभा के महामंत्री संजय जायसवाल उपस्थित होकर वैदिक मंत्रोंच्चारण के बीच कांवर की पूजा कर कांवरियों को रवाना किया।

वहीं कांवरियों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बजरंग दल के विभाग सह संयोजक पलामू प्रमंडल के सुरज प्रसाद के नेतृत्व में बजरंग दल के सदस्य पुरी तरह से मुस्तैद थे। ये कांवर जल यात्रा बुढ़ा घाघ जलप्रपात से प्रारंभ होकर महुआडांड प्रखंड स्थित ग्राम लोध, चटकपुर, पंडरीटोली, हामी, रेंगाई, केनाटोली, महुआडांड़ मुख्य बाजार, राजडंडा, बोहटा, बासकरचा, अक्सी, चेतमा, रामसेली होते हुए करीब 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बारेसांड सरनाधाम पहुंचे व वहाँ पर स्थित शिवलिंग मे जल अर्पित किये। इस दरम्यान ये पूरा 51 किलोमीटर का क्षेत्र बोल बम के गगनभेदी जयकारे से गुंजायमान हो उठा । इस दरम्यान कांवरियों के लिए ग्राम लोध, चटकपुर, हामी, दुर्गा बाड़ी महुआडांड, आईआरबी कैम्प महुआडांड, राजडंडा, बोहटा, सीआरपीएफ कैंप बांसकरचा आदि जगह जगह पर ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था की गई थी। वही कांवरियों के उत्साह वर्धन के लिए गाजे बाजे की भी व्यवस्था की गई थी। इतना ही नही सभी कांवरियों को लाने ले जाने के लिये निशुल्क वाहन की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे मानस मणि दीप सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, बजरंग दल के विभाग सह संयोजक पलामू प्रमंडल के सुरज प्रसाद, संघ के खण्ड प्रमुख राजन साहू, विहिप के प्रदीप जायसवाल, यात्रा प्रमुख निरंजन जायसवाल, मुक्तेश लाल, उज्जवल धनुष,उज्जवल साहू, पंकज दास बाबू, रामप्रवेश गुप्ता, आकाश गुड्डु, सत्यम कुमार, राहुल सोनी, रोहित सोनी, रोहित ठाकुर, राहुल राज,सौरभ साहू, अभिषेक सोनी, डब्लु निकेश, विवेक शर्मा, दीपक जायसवाल, सुरज गुप्ता, ललन जायसवाल, कर्ण साहू आदि समेत हिन्दू महासभा व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुरे तन मन धन से कार्य किया।

गारू थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सरजु की रहने वाली 65 वर्षीय वृद्धा सोहरमनीया देवी तथा गारू चोरहा के रहने वाले दामोदर सिंह ने भी कांवर यात्रा में शामिल होकर पैदल 51 किमी की दूरी तय करते हुए भोले बाबा को जलाभिषेक किया। दोनो वृद्ध को पैदल चलते देखकर लोग अचंभित थे। बरबस ही लोगों की जुबान से बोल बम, हर हर महादेव का नारा उच्चारित होने लगता था।

अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा को सफल बनाने को लेकर बजरंग दल के आह्वान पर महुआडांड हिन्दू समुदाय के लोगो ने अपनी अपनी दुकाने व प्रतिष्ठान स्वतः बंद रखें एवं तन मन धन से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य किया। वही अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे भाग लेने हेतु महुआडांड व गारू प्रखंड के अतिरिक्त गुमला, लोहरदगा, पलामू जिला एवं छतीसगढ़ राज्य से भी भारी संख्या मे बाबा के भक्त गण एक दिन पूर्व ही महुआडांड़ पहुंच गए। जहां उनके रहने खाने पीने की पूर्ण रूपेण निशुल्क व्यवस्था महुआडांड हिन्दू महासभा, मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम बारेसाढ गारू व बजरंग दल के सदस्यों ने किया। इतना ही नही सभी कांवरियों को लाने ले जाने के लिये निशुल्क वाहन की भी व्यवस्था की गई थी।

अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे शामिल कांवरियों के लिए हिन्दू महासभा महुआडांड, हिन्दू समाज रामसेली बारेंसाढ़, लोध, हामी, बासकरचा व राजडंडा, रौनियार वैश्य समाज चटकपुर, बजरंग दल, मानस मणी दीप सेवा संस्थान सरनाधाम बारेंसाढ़, आईआरबी कैम्प महुआडांड, सीआरपीएफ कैम्प बांसकरचा, श्री शिव शक्ति संघ बोहटा महुआडांड आदि के अलावे कई समाज सेवी संगठन एवं लोगों के सौजन्य से कई स्थानों पर कांवरियों के ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी। हिन्दू महासभा लोध के द्वारा ग्राम लोध में, रौनियार वैश्य समाज ग्राम के द्वारा ग्राम चटकपुर में दुर्गा बाड़ी परिसर में, हिन्दू समाज हामी के द्वारा हामी स्थित दुर्गा बाड़ी परिसर में, बजरंग दल के द्वारा दुर्गा बाड़ी परिसर में, आईआरबी कंपनी के द्वारा महुआडांड स्थित कैम्प में, श्री शिव शक्ति संघ बोहटा महुआडांड के द्वारा बोहटा नदी के समीप, सीआरपीएफ कंपनी D /218 के कैम्प के जवानों के द्वारा बासकरचा पिकेट में, बारेसाढ एवं रामसेली ग्राम के संयुक्त हिन्दू समाज की ओर से ग्राम रामसेली स्थित पंचायत सचिवालय में आदि के द्वारा जगह जगह कांवरियों के ठहराव व खाने पीने की व्यवस्था भी की गई थी।

अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे शामिल होने बुधवार को भाजपा नेता सह प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रवीण कुमार सिंह भी महुआडांड पहुँचे एवं लोगों से मुलाकात की। मौके पर भाजपा नेता भुवनेश्वर सिंह, हिन्दू महासभा के महामंत्री संजय जायसवाल, बजरंग दल के विभाग सह संयोजक पलामू प्रमंडल के सुरज प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, संघ के खण्ड प्रमुख राजन कुमार, दिलीप प्रसाद, सुचीत प्रसाद, संजय राय, विजय प्रसाद जायसवाल, मिथुन तमेड़ा,केश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे। इस दरम्यान प्रवीण सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के पुण्य तिथी पर पुष्प अर्पित श्रध्दांजलि अर्पित की।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now