---Advertisement---

महिला ने जहरीले मशरूम खिलाकर सास-ससुर समेत 3 लोगों की हत्या की, अदालत ने सुनाई ये कठोर सजा; जानें मामला

On: September 9, 2025 10:17 AM
---Advertisement---

Mushroom Murderer: ऑस्ट्रेलिया की एक अदालत ने सोमवार को 50 वर्षीय महिला एरिन पैटरसन को उम्रकैद की सजा सुनाई है। अदालत ने पाया कि पैटरसन ने अपने अलग रह रहे पति के रिश्तेदारों को जहरीले मशरूम खिलाकर मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। विक्टोरिया राज्य की सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि पैटरसन को कम से कम 33 साल तक पैरोल की कोई संभावना नहीं होगी।

क्या है पूरा मामला?

साल 2023 में एरिन पैटरसन ने अपने घर पर एक भोज का आयोजन किया था। उसने अपने रिश्तेदारों को यह कहकर बुलाया कि वह कैंसर से पीड़ित है और परिवार के साथ समय बिताना चाहती है। इस भोजन में चार मेहमान शामिल हुए थे, उसके ससुर डॉन पैटरसन, सास गेल पैटरसन, गेल की बहन हीथर विल्किंसन और हीथर के पति इयान विल्किंसन।

भोजन में परोसे गए व्यंजन में जहरीले मशरूम (डेथ कैप) मिले हुए थे। खाने के कुछ ही समय बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान डॉन, गेल और हीथर की मौत हो गई, जबकि इयान गंभीर रूप से बीमार पड़े लेकिन लंबे इलाज के बाद उनकी जान बच गई।

कोर्ट में क्या कहा गया?

फैसला सुनाते हुए जज क्रिस्टोफर बील ने टिप्पणी की— “आपके शिकार आपके अपने ही रिश्तेदार थे, जिन्होंने वर्षों तक आपको और आपके बच्चों को सहारा दिया। आपने न केवल तीन जिंदगियां खत्म कर दीं, बल्कि इयान विल्किंसन के स्वास्थ्य को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचाया और अपने बच्चों को उनके दादा-दादी के स्नेह से वंचित कर दिया। यह विश्वासघात की सबसे घृणित मिसाल है।”

एरिन का बचाव

ट्रायल के दौरान एरिन पैटरसन लगातार यही दावा करती रही कि उसने मशरूम गलती से इस्तेमाल किए थे और उसकी मंशा किसी को नुकसान पहुंचाने की नहीं थी। लेकिन अभियोजन पक्ष ने कोर्ट को बताया कि यह एक योजनाबद्ध अपराध था।

इस मामले ने पूरे ऑस्ट्रेलिया में सनसनी फैला दी थी। जहरीले मशरूम की वजह से हुई यह त्रासदी न केवल अपराध की भयावहता को दर्शाती है, बल्कि इसने रिश्तों में छिपे अविश्वास और छल की खौफनाक तस्वीर भी सामने रखी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now