ख़बर को शेयर करें।

पलामू: जिले के बराही धाम परिसर में विश्व का सबसे ऊंचा मां दुर्गा मंदिर बनने जा रहा है। इस प्रस्तावित मंदिर की ऊंचाई 551 फीट होगी, जो इसे देश ही नहीं, पूरी दुनिया में दुर्गा माता का सबसे ऊंचा मंदिर बना देगा। इसी परिसर में 151 फीट ऊंचा नवग्रह मंदिर भी प्रस्तावित है। इस ऐतिहासिक मंदिर निर्माण की शुरुआत 14 मई 2025 को भव्य भूमि पूजन समारोह से होगी। इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जमीन दाताओं के सहयोग से करीब 5 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण किया गया है। भूमि पूजन समारोह को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। 

इस मंदिर का निर्माण कार्य शिवांश चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया जा रहा है। बराही धाम परिसर में पहले से ही 105 फिट के दक्षिणमुखी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित है। 2 मई 2022 को आयोजित 51 कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के दौरान एक चमत्कारी घटना घटी। महायज्ञ के दौरान प्रवचनकर्ता सुंदर राज स्वामी ने मौन होकर रोना शुरू कर दिया और एक दिव्य वाणी सुनाई दी: “मुझे इस जगह से बाहर निकालो…”। इसके बाद खुदाई में अष्टधातु की शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा प्राप्त हुई, जिसे हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी आंखों से देखा। जिसके बाद इस जगह पर भव्य दुर्गा मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया।