---Advertisement---

इंफेक्शन का इलाज कराने अस्पताल गया था युवक, डॉक्टर ने बिना बताए काट दिया प्राइवेट पार्ट; पीड़ित ने CM से की शिकायत

On: July 5, 2025 12:17 PM
---Advertisement---

कछार: असम के कछार जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां अस्पताल में 28 वर्षीय एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट को डॉक्टर ने मरीज को बिना बताए हटा दिया। मरीज गुप्तांग में इंफेक्शन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा हुआ था। अब 28 वर्षीय पीड़ित शख्स ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा से डॉक्टरों की शिकायत की है।

आरोप है कि पीड़ित अतीकुर्रहमान मणिपुर के जिरीबाम जिले से कछार के आर.ई अस्पताल में अपने संक्रमण का इलाज कराने गया था। डॉक्टर ऐडन सिन्हा ने उसे बायोप्सी टेस्ट कराने की सलाह दी। लेकिन, रहमान का दावा है कि उसकी जानकारी और अनुमति के बिना उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और गंभीर सर्जरी कर दी गई, और अब डॉक्टर फरार है।

रहमान ने आरोप लगाया है कि उसने कई बार डॉक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। रहमान का कहना है कि डॉक्टर की इस हरकत के बाद तो मेरी जिंदगी ही बर्बाद हो गई है और मैं बुरी मानसिक स्थिति से गुजर रहा हूं। इस बारे में ना तो डॉक्टर कोई जवाब दे रहा है और ना ही अस्पताल की तरफ से कोई जवाब मिल रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं।

रहमान ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अस्पताल और डॉक्टर को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए, ताकि किसी और के साथ ऐसा न हो।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now