ख़बर को शेयर करें।

सरायकेला-खरसावां: सरायकेला खरसावां जिले से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां पहले से दो भाइयों के बीच जरूर विवाद चल रहा था। इसी दौरान छोटे भाई ने उससे बिना पूछे कटहल तोड़ लिया। इस पर गुस्से में आकर बड़े भाई ने छोटे भाई को बुरी तरह पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना कपाली रहमतुल्लाह मस्जिद के पास की बताई जा रही है। पुलिस ने बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि बड़े भाई मो. अहमद और छोटे भाई अमजद के बीच जमीन विवाद चल रहा था।इसी बीच मंगलवार को अमजद बिना पूछे हुए ही कटहल तोड़ने के लिए बड़े भाई के घर पर चला गया था।इसके बाद इसकी जानकारी मिलते ही अहमद ने अमजद को पकड़ लिया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।