ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल के युवाओं द्वारा आज टाटानगर से चांडिल के जयदा शिव मंदिर तक तिरंगा यात्रा के साथ बृक्ष गंगा कावड़ यात्रा निकाला गया । इस दौरान सभी परिजन कावड़ के एक तरफ़ पौधा और दूसरी तरफ गंगा जल और हाथ में तिरंगा ले कर गायत्री परिवार के वेशभूषा में यात्रा का शुभारंभ प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय के संग किया । सर्वप्रथम भगवान शंकर के मंदिर में सामूहिक जलाभिषेक के साथ बिश्व कल्याण हेतु प्राथना किया गया । उसके उपरांत मंदिर परिसर में मंदिर के महंत श्री केशवानंद सरस्वती जी के द्वारा सरायकेला जिला प्रतिनिधि श्री बैद्यनाथ महतो जी के साथ पौधा रोपण किया गया । इस यात्रा में गए नवयुगदल के बहनो ने मंदिर के अंदर और आसपास के दीवारों पर बड़े उत्साह के साथ गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित सदवाक्यों का पोस्टर 100 से ज्यादा स्थानों पर लगाये । इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला युवा प्रतिनिधि प्रशान्त कालिंदी और नवयुगदल के संयोजक पुष्पेंद्र कुमार के साथ कुंवर प्रसाद मालाकार, शंभु नाथ दूबे,अनिल विश्वकर्मा,राहुल भगत,शंकर कुमार,दीपक कुमार,अनिल कुमार ,लाला भाई ,बहन रंजीता राय ,शक्तिपद महतो,गिरिजा दृबे ,पद्मा कालिंदी ,दिव्या ,पुष्पा वर्नवाल , शकुंतला शाल, रूबी शर्मा, सरोज श्रीवास्तव इत्यादि ने अपना योगदान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *