ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार में तीन मंदिरों में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया है।चोरों ने हनुमान मंदिर, जटाधारी शिव मंदिर और श्री वीवीएस मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

बताया जा रहा है कि चोरों ने मंदिर में से चांदी की मुकुट नकदी और अन्य सामानों की चोरी की है।

इधर इस संदर्भ में अंकित आनंद ने टेल्को पुलिस को सूचित किया है।

https://x.com/Ankitsatyagrahi/status/1953990436181459206?t=HbBcAC0nHVbYuNQwC3n5WQ&s=19

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई है। सीसीटीवी में चोर रड लेकर अंदर घुसते हुए दिख रहा है।