देवघर: दिनदहाड़े फ्लैट का ताला तोड़कर 50 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद
देवघर: भोले बाबा की नगरी से एक सनसनीखेज खबर आ रही है जहां दिन दहाड़े पुराने तीन नंबर फाड़ी मुहल्ला स्थित साईं पंचानन एन्क्लेव के फ्लैट में 50 लाख की चोरी कर चोरों ने अपना दुस्साहस का परिचय दिया है। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी केअनुसार व्यवसायी विमल अग्रवाल के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की नकदी और आभूषण कर दिनदहाड़े उड़ा ले गए।फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है।
पीड़ित व्यवसायी विमल कुमार अग्रवाल ने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
- Advertisement -