---Advertisement---

‘गाड़ी में लाशें पड़ी हैं, निकाल लो..’, पड़ोसी संग संबंध बना रही थी मां, गुस्साए बेटे ने दोनों को मार डाला; फिर लाशें लेकर पहुंच गया थाने

On: November 29, 2025 12:12 PM
---Advertisement---

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी मां और उसके प्रेमी की हत्या कर दी और दोनों शवों को अपनी गाड़ी में डालकर खुद ही थाने पहुंच गया। उसने पुलिस से कहा कि गाड़ी में लाशें पड़ी हैं, इन्हें निकाल लो। इस अजीबोगरीब घटना से पुलिस भी चौंक गई। जब गाड़ी खोली गई, तो वहां महिला और पुरुष दोनों की लाशें पड़ी हुई थीं।

यह मामला सिकंदरपुर क्षेत्र का है, जहां 55 वर्षीय महिला अंगूरी देवी और उसके 45 वर्षीय प्रेमी लेखराज की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी मां और पड़ोसी के बीच अवैध संबंधों का शक था। उसने कहा कि वह कई बार अपनी मां को इस बारे में समझा चुका था, लेकिन उसकी मां ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद, गुरुवार रात को उसने अपनी मां और पड़ोसी को रंगे हाथों पकड़ा और गुस्से में आकर दोनों की हत्या कर दी।

युवक ने शुक्रवार सुबह 9 बजे दोनों शवों को अपनी गाड़ी में डालकर सिरसा के सदर थाने की ओर रवाना हो गया। जब थाने पहुंचकर उसने गाड़ी में शव होने की जानकारी दी, तो पुलिस चौंक गई। दोनों शवों की पहचान बाद में की गई, और पुलिस ने तुरंत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी पूछताछ जारी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक ने बताया कि उसने अपनी मां को कई बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उसकी मां ने कभी उसकी बातों पर ध्यान नहीं दिया। जब युवक ने अपनी मां और पड़ोसी को रंगे हाथ पकड़ा, तो गुस्से में आकर उसने दोनों का चुन्नी से गला दबा दिया। घटना के बाद से इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है।

डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस इस हत्या के कारणों को पूरी तरह से समझने और आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की दिशा में काम कर रही है।

यह घटना इलाके में हड़कंप मचा रही है, और लोग इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं में उलझे हुए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now