झारखंड में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर हमेशा से रहा विवाद.. जानें क्या है पूरा मामला
आज तक बागेश्वर बाबा का कोई भी कार्यक्रम झारखंड में नहीं हो पाया है। हर बार किसी ना किसी वजह से प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम की इजाजत नहीं मिलती है। इस बार मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। इस पूरे मामले पर खुद धीरेंद्र शास्त्री ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि “झारखंड में एक-दो बार कथा में अवरोध हुआ है। पलामू में कथा में अवरोध आ रहे हैं। यह मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। निश्चित रूप से मैं यही कहूंगा कि वहां के प्रशासन को ये सदबुध्दि आए, ताकि जल्दी से झारखंड में राम कथा और भागवत कथा की जो अवरोध बना रहे हैं उसे दूर करें। वर्तमान समय में पूरे भारत में राममय क्रांति फैली है उसमें वह भी भागीदारी बनें। समुचे झारखंड के पागलों को यही कहना है कि करो दिव्य-भव्य तुम तैयारी, आ रहे हैं मुगदरधारी।”
- Advertisement -