---Advertisement---

शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज में गैस लीक से मची अफरातफरी, मरीजों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

On: May 25, 2025 2:42 PM
---Advertisement---

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में गैस लीक होने के चलते अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैस लीक के बाद लोगों में भगदड़ मच गई। मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई और सभी सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे।

बताया गया कि गैस लीक की घटना ऑपरेशन थियेटर (OT) में हुई। सैनेटाइजेशन के दौरान इस्तेमाल हो रहे फॉर्मलिन केमिकल के गिरने से गैस उत्पन्न हुई, जो एसी और पंखों की वजह से आसपास फैल गई। गैस के फैलाव के साथ ही ऑक्सीजन रिसाव की अफवाह भी फैल गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान एक गंभीर मरीज की मौत की खबर सामने आई थी, लेकिन जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की जरूरत नहीं है।

वहीं इस मामले को लेकर शाहजहांपुर पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा- “उक्त प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, फायर ब्रिगेड टीम द्वारा फागिंग कर राहत बचाव का कार्य किया गया है तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है तथा अग्रिम जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now