बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय में ग्राम कोचेया स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित हनुमान जी के प्रतिमा के पास प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को हनुमान जी का पाठ पढ़ाया जाता है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति होती है। इस हनुमान चालीसा पाठ में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, लड़कियां तमाम लोग शामिल होते हैं। खासियत यह है कि इस अनुष्ठान में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी प्रवीण पांडे के द्वारा लगातार पिछले वर्षों से हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाता है। एक साथ समूह में हनुमान चालीसा पाठ करते हैं और सामूहिक आरती गाते हैं। इसके लिए किसी तरह का चंदा नहीं किया जाता है। प्रभु प्रेरणा से भक्त अन्न व धन सहयोग देते है जिससे इसका आयोजन होता है। इस धार्मिक अनुष्ठान होने से आसपास के क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण हो जाता है। पुजारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने अपने अपने हाथों में हनुमान चालीसा का संपूर्ण पुस्तक लेकर एक साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते है।
