---Advertisement---

रंगदारी की खातिर व्यापारी की पत्नी हत्या के खिलाफ,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स में उबाल, 72 घंटे में अपराधी गिरफ्तार नहीं तो जमशेदपुर बंद

On: March 30, 2024 9:09 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : रंगदारी न मिलने से अपराधियों ने बीती रात होटल से खाना खाकर लौट गए व्यापारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल को गोलियों से भून दिया था। जबकि पहले ही व्यापारी परिवार में रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस से की थी लेकिन कथित रूप से पुलिस के द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ गया व्यापारी की पत्नी को निशाना बना दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के खिलाफ व्यापारी संगठनों में भारी आक्रोश है सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने शनिवार को एक बैठक करते हुए प्रशासन को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो जमशेदपुर बंद किया जाएगा।

बैठक में जिला के उपायुक्त और एसएसपी से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।

इस घटना से व्यापारियों में एक बार फिर खौफ का माहौल कायम हो गया है। साथ ही पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

बता दें कि सोनारी आस्था हाई टेक के रहने वाले कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल (39) की शुक्रवार की रात सरायकेला-खरसावां जिला के कांदरबेड़ा में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। प्लाईवुड कारोबारी रवि अग्रवाल, अपनी पत्नी को घायल अवस्था में अस्पताल ले कर गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली गई है और व्यापारियों में आक्रोश का भाव है। घटना के बाद राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया सहित कई व्यापारी टीएमएच पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की।

मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी से रंगदारी की मांग की गई थी। इस सम्बंध में मामला भी दर्ज कराए थे। रवि अग्रवाल का भुइयांडीह में प्लाई की दुकान है। कुछ दिनों पूर्व रवि अग्रवाल से फोन पर रंगदारी की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत रवि अग्रवाल ने सीतारामडेरा थाना में की थी। आरोप है कि रंगदारी नहीं देने के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बता दें कि जमशेदपुर से सटे एनएच 33 पर चांडिल थाना अंतर्गत कांडरबेड़ा के पास शुक्रवार रात अपराधियों ने ज्योति अग्रवाल को गोली मार दी। घटना के बाद ज्योति को टीएमएच में भर्ती कराया गया था जहां जांच के बाद ज्योति को मृत घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार ज्योति अग्रवाल अपने पति रवि अग्रवाल के साथ एनएच 33 स्थित एक होटल में खाने गए थे।वे लोग होटल से खाना खाकर वापस अपने घर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में कुछ अपराधी आए और अपराधियों ने रवि पर फायरिंग की पर गोली फंस गई थी लेकिन दूसरे अपराधी ने गोली चलाई तो गोली ज्योति को जा लगी. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now