सरकार और किसानों के बीच नहीं बनी सहमति किसान करेंगे दिल्ली कूच, धारा 144 लागू, ड्रोन से निगरानी
एजेंसी: किसान एमएसपी लागू करने कर्ज माफी और स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन रत हैं। इसी बीच रात में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पीयूष गोयल के साथ किसने की बात हुई लेकिन किसान संगठनों का कहना है कि किसी मुद्दे पर सहमति नहीं बनी। उनका कहना है कि मांगे नहीं पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। अपनी मां को के समर्थन में किसानों हमने दिल्ली कूच का एलान कर दिया है जबकि पुलिस प्रशासन उन्हें रोकने के लिए दिल्ली से सटे बॉर्डरों पर पर धारा 144 लागू कर दी है। जगह-जगह तार के बारे लगाए गए हैं सड़कों पर कीलें लगाई गई हैं। सिरसा में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
- Advertisement -