लातेहार: गारु प्रखंड के मनरेगा में न है दुकान, न है गोदाम, वेंडर कर हैं मैटेरियल सप्लाई
गारू (लातेहार): लातेहार जिला हमेशा किसी ना किसी योजना में घोटाले को लेकर चर्चित रहता है। जब प्रखंड गारु में मनरेगा में की बात आती है तो यह सबसे आगे निकल जाता है। मनरेगा योजना में दलालों व प्रशासनिक अमले की मिलीभगत से भ्रष्टाचार के रोज नये-नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं, जो मनरेगा योजना में शामिल रोजगार की अवधारणा को तार तार कर रहा है।
- Advertisement -