---Advertisement---

कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए… जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे गया तो समाज नष्ट हो जाएगा : मोहन भागवत

On: December 1, 2024 2:07 PM
---Advertisement---

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आयोजित कथाले कुल सम्मेलन में जनसंख्या में गिरावट को लेकर चिंता जताई है। मोहन भागवत ने देशवासियों से अपील की है कि कम से कम तीन बच्चे तो होने ही चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से कम हो जाए तो समाज का पतन होना तय है।

उन्होंने कहा कि जनसंख्या आबादी दर में गिरावट समाज के लिए अच्छा नहीं है. संघ प्रमुख ने आगे कहा कि 2 से 3 बच्चे होने चाहिए और समाज को जीवित रखने के लिए बहुत जरूरी है। अगर इससे कम हुई तो समाज के लिए बड़ा खतरा है। मोहन भागवत का जनसंख्या पर यह बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब देश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने जनसंख्या कंट्रोल को लेकर बयान दिए हैं।

मोहन भागवत ने कहा, ”उस तरह से कई भाषाएं और समाज नष्ट हो गए। जनसंख्या 2.1 से नीचे नहीं जानी चाहिए, हमारे देश की जनसंख्या नीति 1998 या 2002 में तय की गई थी। लेकिन उसमें यह भी कहा गया है कि किसी समाज की जनसंख्या 2.1 से कम नहीं होनी चाहिए। हमें दो या तीन से ज्यादा की जरूरत है, यह जनसंख्या विज्ञान कहता है। संख्या महत्वपूर्ण है क्योंकि समाज को जीवित रहना चाहिए।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

दो वोटर आईडी के चक्कर में फंसे प्रशांत किशोर, EC ने भेजा नोटिस; तीन दिन में मांगा जवाब

छपरा, आरा और सिवान न हो तो यूपी के लड़के कुंवारे रह जाएंगे.. सपा सांसद बोले- दहेज में मांगेंगे वोट

बिहार चुनाव के बीच जदयू की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री-विधायक समेत 11 नेता पार्टी से निष्कासित

‘मरना कबूल करेंगे लेकिन वापस RJD में नहीं जाएंगे’, बिहार चुनाव के बीच तेज प्रताप का बड़ा बयान

Bihar Election: तेजस्वी यादव होंगे महागठबंधन का सीएम फेस, मुकेश सहनी समेत 2 उपमुख्यमंत्री; अशोक गहलोत ने किया ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव: नामांकन रद्द होने से तीन सीटों पर सियासी समीकरण बदले, महागठबंधन और एनडीए दोनों को झटका