---Advertisement---

लातेहार: गांव में नही है सड़क, इलाज के लिए बीमार महिला को खटिया के बहिंगा पर ले जा रहे थे, रास्ते में ही हुई मौत

On: July 16, 2024 4:32 PM
---Advertisement---


लातेहार: महुआडांड प्रखंड पंचायत दुरूप के बसेरिया गांव में सड़क नही होने के कारण इलाज के अभाव में एक 45 वर्षीय आदिवासी महिला की मौत हो गई। सोमवार की सुबह बसेरिया निवासी रेमिश मिंज की पत्नी शांति कुजूर बीमार थी। सोमवार की सुबह जब उसकी हालत गंभीर हुई, तो परिवार के लोग उसे इलाज के लिए खटिया का बहिंगा बनाकर कधें पर ढोकर ला रहे थे, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।

दुरूप पंचायत के पूर्व पंचायत समिती सदस्य धर्मेंद्र सिंह कहते है कि कई दशकों से गांव के लोग सड़क की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार एवं जिला प्रशासन का इसमे कोई ध्यान नही दिया, आज अगर सड़क बनी होती तो महिला की मौत इलाज के अभाव में नही होती।

ग्रामीण क्या कहते है?

गांव के अमित कुजूर पीटर तिर्की, संजय सिंह, बिगन नागेसिया, रविन्द्र सिंह, जोसेफ तिर्की, विनोद सिंह कहते है, कोई गंभीर मरीज को इलाज के लिए जब गांव से मेन बाजार तक लाना पड़े तो कंधे पर ठोकर ले जाते हैं।                  
                              
क्या कहते हैं मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह?


इस संबंध में पूछे जाने पर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 5 साल में पूरे मनिका विधानसभा क्षेत्र में विकास का स्तर बहुत ही तेजी गति से हो रहा है। महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत के बसरिया गांव में रोड निर्माण का कार्य बहुत ही जल्द शुरू होगा, ताकि लोगों को आने-जाने में समस्या न हो।


क्या कहती है जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी?

इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने बताया कि यह दर्दनाक घटना हुई है। रोड के निर्माण के लिए लातेहार उपायुक्त के पास बात रखूंगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now