दीपावली की रात देश के कई शहरों में आगजनी की घटनाएं, जानें कहां-कहां हुई आग से दुर्घटना

On: November 13, 2023 5:17 AM
 
---Advertisement---
 
  
झारखंड वार्ता
दीपावली:- पटाखों की चिंगारियों ने कई शहरों में आग की लपटें खड़ी कर दी। आतिशबाजी से गुजरात, दिल्ली, मुंबई, उड़ीसा और सिलीगुड़ी समेत कई शहरों में आग की बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। इन आग की घटनाओं से बड़े नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
गुजरात
गुजरात के नवसारी के बंदर रोड इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां रविवार देर रात एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। प्रभागीय अग्निशमन अधिकारी, अहमदाबाद  इनायत शेख ने कहा कि वासना क्षेत्र में स्वामीनारायण पार्क के खुले मैदान में कूड़े-कचरे में आग लग गई। कुल पांच दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और इसे जल्द ही पूरी तरह से बुझा दिया जाएगा। कोई हताहत नहीं है।
सिलीगुड़ी
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के एक बाजार में कपड़े की दो दुकानें रविवार रात आग में जलकर खाक हो गईं। दमकल की दो गाड़ियां सिलीगुड़ी के सेठ श्रीलाल मार्केट पहुंचीं और आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। सेठ श्रीलाल मार्केट कमेटी के सचिव खोकोन भट्टाचार्य ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिवाली के दिन दो कपड़ा दुकानें पूरी तरह जल गईं। अगर दमकलकर्मी समय पर नहीं पहुंचे होते तो यह बड़ा हो सकता था।’
उड़ीसा
अग्निशमन अधिकारी जितेंद्र बिस्वाल ने बताया, ‘हमें रात करीब 10.30 बजे सूचना मिली। आग तीसरी मंजिल पर लगी थी और हमने अब आग पर काबू पा लिया है। वहीं एक बोरी के गोदाम में भी आग लग गई और टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।’
मथुरा के थाना राया इलाके में पटाखा बाजार में स्थित दुकानों में आग लग गई। वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के नंदग्राम में कबाड़ और लकड़ी के गोदाम में भयंकर आग लग गई। इसके अलावा मध्यप्रदेश के झाबुआ के पटाखा बाजार और सूरत के एक मल्टीप्लेक्स में भी आग लगी है।