झारखंड में 3,000 पुलिसकर्मी होंगे इधर से उधर, दारोगा और इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारियों का तबादला जल्द
झारखंड में जनवरी के अंत तक में बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के तबादले होने की संभावना है। तीन हजार से अधिक जूनियर पुलिस अफसरों का तबादला 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों का तबादला चुनाव आयोग के आदेश पर होना है। इसके दायरे में 2018 बैच के दो हजार से अधिक दारोगा शामिल हैं। इनके साथ ही एक हजार से अधिक दारोगा व इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं। इस हफ्ते तबादलों को लेकर बोर्ड की मीटिंग भी हो सकती है।
- Advertisement -