रांची :- आज बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक होगी और इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे, जिसके लिए मुख्यमंत्री आज बेंगलुरु जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक आज शाम 6 बजे मीटिंग शुरू होगी। कल यानी 18 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 11 बजे से बैठक होगी। वहीं, बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने आज यानी सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया है। इस आयोजन में सोनिया गांधी के साथ- साथ लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन समेत कई महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे, लेकिन इस भोज में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी।
वह 18 जुलाई को विपक्ष की होने वाली बैठक में शामिल होंगी। वहीं, बता दें कि इससे पहले 13 जून को पटना में बैठक हुई थी, जिसमें भी हेमंत सोरेन ने हिस्सा लिया था।