राजस्थान में भी एक और योगी होंगे सीएम!एमपी में मामा पांचवीं बार होंगे रिनुवल!

ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी:राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।जबकि मध्य प्रदेश में तो शिवराज के पांचवी बार सीम होने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है जबकि राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर पेंच फंसा हुआ है। हालांकि अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ के चेले बाबा बालकनाथ को राजस्थान की कमान दी जा सकती है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक बाबा बालक नाथ को दिल्ली भी तलब किया गया है। जिससे उनके मुख्यमंत्री बनने की संभावना जोरों पर है। इसके अलावा और कई अन्य कारण उनके मुख्यमंत्री बनने की प्रबल दावेदारी बता रहे हैं।

चर्चा है कि अलवर से सांसद बाबा बालकनाथ को जब अलवर की तिजारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया तभी तय हो गया था कि राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं। बाबा बालकनाथ मुख्यमंत्री होंगे या उप मुख्यमंत्री होंगे यह तो सिर्फ पीएम मोदी और अमित शाह ही जानते हैं, लेकिन बाबा चर्चा में हैं।

कांग्रेस ने पहले ही बालकनाथ को मान लिया सीएम

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद और लोकसभा विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ के बीच एक बेहतरीन मूमेंट देखने को मिला। कांग्रेस नेता ने मजाकिया लहजे में बालकनाथ को ‘राजस्थान का नया मुख्यमंत्री’ बताया। वहीं, अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी सुनकर बालकनाथ उनकी ओर मुड़े और फिर बिना कुछ कहे मुस्कुराने लगे और आगे बढ़ गए।बाबा गोरखनाथ का नाथ संप्रदाय की गोरखपुर पीठ या गद्दी के जिस तरह से महंत है योगी आदित्यनाथ उसी तरह रोहतक पीठ या गद्दी के महंत बाबा बालकनाथ हैं। उनके गुरु बाबा चांदनाथ की मौत के बाद योगी आदित्यनाथ के कहने पर ही रोहतक पीठ का महंत बनाया गया था। बीजेपी ने बाबा बालकनाथ समेत पांच धर्मगुरुओं को इस बार चुनाव मैदान में उतारा था। पांचों जीते लेकिन सबसे ज्यादा हॉट सीट तिजारा ही रही जहां खुद योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए आए और यूपी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी भेजे। पूरे राजस्थान में बीजेपी की ध्रुवीकरण नीति को फैलाने और कामयाब बनाने में बाबा बालकनाथ के बयानों की बड़ी भूमिका रही। अब कहा जा रहा है कि अगर बीजेपी आलाकमान ने इस नीति का लोकसभा चुनाव में भी विस्तार करने का फैसला किया तो बाबा बालकनाथ मुख्यमंत्री के रुप में चौंकाने वाला नाम हो सकता है।मोदी जी डबल इंजन की बात करते रहे हैं। कहा जा रहा है कि बाबा बालक नाथ को राजस्थान की कमान सौंपी गयी तो उसका डबल फायदा मिल सकता है। कहा जा रहा है कि बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया तो हरियाणा में भी बीजेपी चुनावी लाभ उठा सकती है जहां के रोहतक में नाथ संप्रदाय के 150 से ज्यादा शिक्षण संस्थाएं हैं। इंजीनियरिंग से लेकर मेडिकल कॉलेज तक। वैसे भी बीजेपी हरियाणा में गैर जाट समुदायों को एक करने में लगी है। ऐसे में साधन संपन्न यादव जाति के बाबा बालकनाथ सटीक बैठते हैं।

एक और मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि बाबा बालक नाथ यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं। कांग्रेस ओबीसी कार्ड की सियासत कर रही है। मोदीजी ओबीसी की जातीय जनगणना के मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं। मोदी हिंदुत्व में ओबीसी कार्ड की काट देख रहे हैं। ऐसे में क्या बाबा बालक नाथ को मुख्यमंत्री बनाकर हिंदुत्व के साथ साथ ओबीसी कार्ड भी खेला जा सकता है। यह अपने आप में दिलचस्प सवाल है।

बाबा बालकनाथ बारहवीं पास

बाबा बालक नाथ के गुरु चांदनाथ तो स्नातक थे लेकिन बाबा बालक नाथ बारहवीं पास हैं। पहली बार 2019 में वह अलवर के सांसद बने थे। यह उनका पहला ही चुनाव था। यानी वह राजनीति में कोरे हैं , सरकार चलाने या मंत्रालय संभालने का कोई अनुभव नहीं है। प्रशासनिक अधिकारियों से कैसे काम लिया जाता है इस मामले भी वह कोरे हैं। ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि क्या चालीस साल के बाबा को मुख्यमंत्री बनाने पर मोदी राजी होंगे। इस पर तर्क दिया जा रहा है कि आलाकमान ऐसे मुख्यमंत्री की तलाश में है जो दिल्ली के निर्देशों पर चले। ऐसे में मुख्यमंत्री के अनुभव को ज्यादा महत्व देना जरूरी नहीं होगा। योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया था तो उन्हें भी ऐसा कोई अनुभव नहीं था। अलबत्ता वह चार बार के सांसद रहने के दौरान लोकसभा की दर्जनों समितियों के अध्यक्ष या सदस्य रह चुके थे। कुछ का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री नहीं तो उप मुख्यमंत्री तो बनाया ही जा सकता है और लोकसभा चुनावों में इस प्रयोग को आजमाया जा सकता है।

संघ बाबा बालक नाथ के साथ

राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटें पिछले दो बार से बीजेपी की झोली में जा रही हैं। मोदीजी इस बार भी ऐसा ही चाहते हैं क्योंकि दो चार सीटें खोना भी उन्हें गवारा नहीं है। ऐसे में कुछ जानकारों के अनुसार वह हर उस सियासी प्रयोग को हरी झंडी दिखा सकते हैं जो पच्चीस सीटें जीतने में सहायक बन सके। इस हिसाब से बाबा बालक नाथ खरे उतरते हैं।

वैसे सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी आलाकमान योगी आदित्यनाथ को सियासी रुप से समेटना चाहता है इसलिए गुरु के साथ साथ चेले को बढ़ावा देने की सोच सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या योगी आदित्यनाथ को यह कबूल होगा। कुछ का कहना है कि यूपी में संघ के कहने पर योगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था। राजस्थान में भी संघ बाबा बालक नाथ का नाम आगे बढ़ा रहा है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में संघ की खास भूमिका रही है।संघ के कहने पर तीन अन्य धर्मगुरुओं समेत करीब पचास से ज्यादा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था।

वसुंधरा पर भारी पड़ेंगे बाबा

जानकारों का कहना है कि अगर मोदी लोकसभा चुनावों की चिंता कर रहे हैं तो ऐसे में वसुंधरा राजे की दावेदारी को नकार कर बाबा को गद्दी सौंपना भारी पड़ सकता है। इसके अलावा दलित कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी रेस में हैं। कुछ का कहना है कि आपसी खींचतान के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का नंबर भी लग सकता है जो सबको साथ लेकर चलने की नीति में यकीन रखते हैं। कुल मिलाकर यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी में बाबा युग विस्तार लेगा।

Satyam Jaiswal

आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात

रांची: रामगढ़ के आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के…

3 minutes

आज का राशिफल 29 जुलाई 2025 , मंगलवार

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)आज आपका दिन अच्छा व खुशनुमा…

10 minutes

रांची: झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक, प्रभारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

रांची: झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग की ओर से नवनियुक्त जिला प्रभारियों की एक…

11 minutes

यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द, ग्रैंड मुफ्ती के ऑफिस ने की पुष्टि

नई दिल्ली: यमन ने भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा रद्द कर दी…

26 minutes

भूकंप के तेज झटकों से हिली अंडमान-निकोबार की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई तीव्रता

Earthquake: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार देर रात 12.11 बजे भूकंप के तेज…

56 minutes

झारखंड पुलिस को मिलेंगी 3000 से अधिक नई हाइटेक गाड़ियां, हाई स्पीड बाइक की भी खरीदारी

रांची: झारखंड सरकार ने नये पुलिस वाहनों की खरीद के लिए हरी झंडी दी है.…

10 hours