झारखण्ड वार्ता/डेस्क
राँची:– झारखंड में पिछले 24 घंटे में जोरदार बारिश हो रही है। राजधानी रांची में भी भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भरा है। 23 और 24 सितंबर को भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर के बाद बारिश में कमी आ सकती है। निम्न दबाव के कारण यह बारिश हो रही है जो धीरे- धीरे कमजोर हो रहा है। राज्य में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश सुंदर पहाड़ी गोड्डा में दर्ज किया गया है जो 160.2 मिमि रहा। सबसे अधिक तापमान चाईबासा में 31.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और मानसून ट्रफ झारखंड के ऊपर से गुजरने के कारण राज्य भर के विभिन्न हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।
कहां कितनी हुई बारिश
देवघर में 135.6, साहेबगंज में 123.5, गोड्डा में 122.4, पाकड़टांड़ में 113.8, बोलबा में 109.8, महगामा में 106.4, मधुपुर में 106.2 हजारीबाग में 97, और सिमडेगा में 88.6 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं डुमरी में 68.5, बरही में 65, पोड़ैयााट में 60, नामकुम में 57.7, कोडरमा में 20., रांची में 10.9, गढ़वा में 10.2, खूंटी में 7, जमशेदपुर में 4.2, जामताड़ा में 3.2, और लेस्लीगंज में 3.5 मिलीमीटर बारिश हुई।
कैसा रहेगा मौसम
राज्य में अभी एक दो दिनों में भारी बारिश होगी। 25 सितंबर से बारिश में कमी आयेगी लेकिन कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। वज्रपात के समय खुद को सुरक्षित रखें। आज संताल के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। पिछले दो दिनों में अच्छी बारिश हुई है। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद अगले दो दिनों में इसे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
अब भी बारिश सामान्य से 29 प्रतिशत कम
झारखंड में हुई दो तीन दिनों की बारिश से बड़ी राहत मिली है। स्थिति में सुधार हुआ है। 1 जून से 22 सितंबर तक सामान्य से 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पिछले सप्ताह तक यह अनुपात 34 प्रतिशत कम था, लेकिन चार-पांच दिनों में हुई बारिश से स्थिति बेहतर हुई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 688.6 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में 970 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड है।