गढ़वा:- मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने गढ़वा में पलामू प्रमंडल स्तरीय अबुआ आवास योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में सांकेतिक रूप में कुछ लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त की राशि का हस्तांतरण भी हुआ। गढ़वा में अबुआ आवास योजना स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. सबको सम्मान मिलेगा. हमारी सरकार सबकी सेवा करेगी. हर धर्म के लोगों को मान-सम्मान के साथ जीने का झारखंड में अवसर मिलेगा. किसी के साथ ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं होगा. गांव से ही हमारी सरकार चलेगी. गांव और शहर की खाई को मिटा देंगे. हम सब भाई-भाई हैं.चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड को हम एक बेहतर प्रदेश बनाएंगे. सबको शिक्षा मिलेगा, सबको चिकित्सा की सुविधा मिलेगी और सबको रोजगार मिलेगा. हम ऐसा प्रदेश बनाएंगे, जिसमें कोई भेदभाव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आज हमने पलामू में पलामू पाईपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास किया. इससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा. 12 महीने खेतों को पानी मिलेगा, तो उपज बढ़ेगी. किसान समृद्ध होंगे.