झारखण्ड: उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर झारखण्ड में दिखने लगा है। 30 सितंबर से ही राजधानी राॅंची सहित राज्य के कई जिलों में बारिश होने लगी है। अगले 24 घंटे में इसके और प्रभावी होने की उम्मीद है। जिसके बाद कई जिलों में भारी बारिश होगी। निम्न दबाव के कारण राज्य के विभिन्न जिलों में अलग-अलग दिनों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र ने इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के दौरान वज्रपात की काफी ज्यादा आशंका होती है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को इससे बचने की अपील की है।
सोमवार को तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना