राजेश कुमार साव
बालूमाथ: लातेहार जिले में पहली बार बालूमाथ में ब्लॉक के नीचे जोगियाडीह मैदान में आज यानी 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार रात्रि में युवा क्लब बालूमाथ मंच के द्वारा महाशिवरात्रि के उपलक्ष में यह विशाल कार्यक्रम किया जा रहा है। इस अवसर पर मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर अपनी प्रस्तुति देगी जो अपने सुर से पूरे विश्व में डंका बजाने वाली मशहूर भजन गायिका शहनाज अख्तर के साथ कई हस्तियों की होगी खास भक्ति जागरण का कार्यक्रम । बालूमाथ लातेहार में पहली बार सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर की कार्यक्रम होगी इस प्रोग्राम में भारी भीड़ होने की संभावना है। इस भव्य कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए, युवा क्लब बालूमाथ के द्वारा अपील आग्रह किया गया है कि अपने बच्चे, महिलाएं जो भक्ति जागरण प्रोग्राम को देखने आयेंगे उनके पॉकेट पर्स में मोबाइल नंबर एड्रेस पूरा पता लिखकर जरूर दे देंगे। युवा क्लब आप तमाम हिंदू सनातनी भाइयों को हार्दिक स्वागत अभिनंदन जोहार करती है।