आज से बदल गए UPI पेमेंट, बैंकिंग, EPFO समेत ये 10 बड़े नियम; जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

ख़बर को शेयर करें।

10 Rule Change From 1st January: आज यानी 1 जनवरी 2025 से कई बड़े नियमों में बदलाव हुए हैं और साल शुरु होने के साथ ही जरूरी है कि आप इन बदलावों के बारे में जान लें। इसमें LPG की कीमतें, कारों की कीमतों में बढ़ोतरी, बैंकिंग, UPI भुगतान और EPFO जैसे अहम बदलाव शामिल हैं। इनमें कुछ लोगों की जेब पर बोझ बढ़ाने वाले साबित होंगे तो कुछ बदलाव राहत देंगे।

GST नियमों में बदलाव

1 जनवरी से जीएसटी से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ई-वे बिल और ई-इनवॉयस सिस्टम्स के अपडेटेड वर्जन का उपयोग करने के लिए 1 जनवरी से मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य हो जाएगा। 1 जनवरी से यह केवल उन टैक्सपेयर्स के लिए अनिवार्य होगा, जिनका एग्रीगेट एनुअल टर्नओवर 20 करोड़ रुपये से अधिक हो। अभी यह स्वैच्छिक है। 1 जनवरी से उन्हीं डॉक्युमेंट्स पर GST पोर्टल से ई-वे बिल जेनरेट हो सकेगा, जो 180 दिनों के भीतर के हों। यानी 5 जुलाई 2024 से पहले के डॉक्युमेंट्स मान्य नहीं होंगे। ई-वे बिल का एक्सटेंशन भी 1 जनवरी से 360 से ज्यादा दिनों के लिए नहीं हो सकेगा।

एलपीजी कीमतों में गिरावट

ऑयल मार्केट कंपनियों ने 1 जनवरी को एलपीजी की कीमतों में बदलाव किया है। जैसा कि वे हर महीने करती हैं. इसके तहत 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपए की कटौती की गई। इससे पहले कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जबकि घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।

EPFO हायर पेंशन

ईपीएफओ (EPFO) ने बुधवार को नियोक्ताओं को उच्चतर वेतन पर पेंशन के लिए पेंडिंग 3.1 लाख से अधिक एप्लीकेशन के संबंध में वेतन डिटेल्स अपलोड करने के लिए 31 जनवरी, 2025 तक का समय दिया है। नियोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे 15 जनवरी, 2025 तक ईपीएफओ द्वारा स्पष्टीकरण मांगे गए 4.66 लाख केस में जवाब दें या जानकारी अपडेट करें।

बैंकिंग से जुड़े बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नए साल से कुछ बैंक खातों को बंद करने की योजना बना रहा है। नए दिशा-निर्देशों के तहत इन-एक्टिव और जीरो बैलेंस वाले खाते प्रभावित होंगे। इस बदलाव से देश भर के लाखों खाताधारक प्रभावित हो सकते हैं।

UPI लिमिट में बढ़ोतरी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने UPI 123Pay और UPI Lite के ट्रांजेक्शन लिमिट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। UPI 123Pay के लिए प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी गई है। UPI Lite की लिमिट ₹500 से बढ़ाकर ₹1,000 कर दी गई है। ये बदलाव 1 जनवरी से लागू होंगे। वे यूजर्स जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करते, वे अपने बेसिक या फीचर फोन से भी बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

टेलीकॉम यूजर्स के लिए बदलाव

टेलीकॉम कंपनियों के लिए राइट ऑफ वे नियम 1 जनवरी से लागू हो गया है। इन नए नियमों के तहत कंपनियों को ऑप्टिकल फाइबर लाइन और मोबाइल टावर लगाने पर फोकस करना होगा।

ATF कीमतों में बदलाव

विमान ईंधन की कीमतें भी हर महीने की शुरुआत में ऑयल मार्केट कंपनियों की ओर से बदलाव किए जाते हैं। 1 जनवरी को होने वाले किसी भी बदलाव का सीधा असर देश भर के यात्रियों की हवाई यात्रा की लागत पर पड़ सकता है।

किसानों के लिए राहत

1 जनवरी से किसानों को अब बिना गारंटी के दो लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा। रिजर्व बैंक ने हाल ही में इसके बारे में घोषणा की थी। रिजर्व बैंक ने किसानों को दिए जाने वाले लोन की सीमा को 1.60 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है।

डाकघर योजनाओं पर ब्याज

केंद्र ने पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि और डाकघर की बचत योजनाओं सहित स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरें नहीं बढ़ाई हैं। जनवरी से मार्च तक के 3 महीनों के लिए कोई बदलाव नहीं किया गया है। सुकन्या समृद्धि पर ब्याज दर 8.2 फीसदी और 3 साल के टर्म डिपॉजिट पर 7.1 फीसदी है। पीपीएफ पर यह 7.1 फीसदी और डाकघर की सेविंग्स डिपॉजिट स्कीम पर 4 फीसदी बनी हुई है।

Vishwajeet

Vishwajeet

कैंपस ने अपने सालाना रीटेलर मीट 2025 में प्रदर्शित किया बोल्ड नया स्नीकर पोर्टफोलियो, वुमेन्स लाईन का किया विस्तार

Ranchi: भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स एवं एथलेज़र ब्राण्ड्स में से एक कैंपस एक्टिववियर लिमिटेड ने…

16 minutes

डिंपल यादव पर कमेंट करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की TV स्टूडियो में पिटाई, VIDEO

नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के पहनावे पर…

27 minutes

रांची डीसी की कार्रवाई: आदेश का पालन न करने पर मांडर और कांके अंचल के कर्मचारियों को शो-कॉज

रांची: डीसी मंजूनाथ भजंत्री के आदेश को नहीं मानने वाले अधिकारी और पदाधिकारियों पर कार्रवाई…

1 hour

रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डीसी ने की बैठक, संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश

रांची: मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार (29 जुलाई 2025)…

1 hour

लातेहारः 5 हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक को एसीबी ने रंगेहाथ दबोचा

लातेहार: एसीबी पलामू की टीम ने लातेहार जिले में बड़ी कारवाई की है। एसीबी ने…

2 hours

सरायकेला में कल्याण विभाग के क्लर्क ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद

सरायकेला: जिला कल्याण विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रेम चौधरी ने सोमवार देर रात अपने सरकारी…

3 hours