New Rules: महीने की पहली तारीख के साथ देश भर में कई अहम बदलाव लागू हो गए हैं। 1 दिसंबर से बैंकिंग, गैस सिलेंडर, आधार अपडेट, ट्रैफिक नियम, EPFO और GST व्यवस्था से जुड़े नए प्रावधान प्रभावी हो चुके हैं। इनमें से कुछ बदलाव आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे, जबकि कुछ नियम डिजिटल और सरकारी सेवाओं को लेकर हैं। आइए जानते हैं किस क्षेत्र में क्या बदला है:
कॉमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, घरेलू सिलेंडर पर राहत नहीं
दिसंबर की शुरुआत में पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती की है। नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं। घरेलू (14.2 किलो) LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कॉमर्शियल सिलेंडर में कटौती से रेस्टोरेंट, होटल और स्मॉल बिज़नेस को थोड़ी राहत मिलेगी।
आधार कार्ड अपडेट करना हुआ आसान, नया ‘Aadhaar App’ लॉन्च
UIDAI ने 1 दिसंबर से आधार अपडेट प्रक्रिया को आसान बनाते हुए कई बदलाव लागू किए हैं। अब नाम, पता, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ऑनलाइन अपलोड की जा सकती है। दस्तावेज़ों का सत्यापन PAN, पासपोर्ट और अन्य सरकारी रिकॉर्ड से किया जाएगा।
इसके साथ ही नया Aadhaar App भी लॉन्च किया गया है, जिसमें अपडेट स्टेटस से लेकर डाउनलोड तक सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कई राज्यों में नए ट्रैफिक नियम लागू, ऑनलाइन चालान पर अतिरिक्त शुल्क
1 दिसंबर से कुछ राज्यों में ट्रैफिक विभाग ने नियमों में संशोधन किया है।
ऑनलाइन चालान का भुगतान करते समय अब अतिरिक्त प्रोसेसिंग फीस लग सकती है। PUC (Pollution Under Control) प्रमाणपत्र न होने पर भारी जुर्माने का नया प्रावधान लागू हुआ है। कई राज्यों में वाहन दस्तावेज़ों की चेकिंग और चालान प्रक्रिया को और सख्त किया गया है।
EPFO ने बदले UAN-KYC लिंकिंग और ई-नॉमिनेशन के नियम
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 1 दिसंबर से EPFO ने कई बदलाव लागू किए। UAN–KYC लिंकिंग अनिवार्य, देरी पर क्लेम में रुकावटें आ सकती हैं। ई-नॉमिनेशन अपडेट करने पर जोर, नामांकन पूरा न होने पर पेंशन और PF क्लेम प्रभावित होंगे। मासिक पेंशन अपडेट प्रक्रिया भी बदली गई है ताकि डेटा त्रुटियां कम हों।
ई-कॉमर्स और छोटे कारोबारियों के लिए GST नियमों में बदलाव
महीने की शुरुआत से GST विभाग ने कई महत्वपूर्ण संशोधन लागू किए हैं। GSTR-1 और GSTR-3B फाइलिंग का नया कैलेंडर लागू हो गया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और डिजिटल पेमेंट सेवाओं पर नई TCS/TDS दरें लागू हो गई हैं। छोटे व्यापारियों के लिए कंप्लायंस को सरल बनाने के उद्देश्य से कुछ प्रक्रिया सुधार भी शामिल किए गए हैं।
दिसंबर की शुरुआत आम लोगों और व्यापारियों के लिए कई नए नियम लेकर आई है। LPG से लेकर ट्रैफिक चालान, बैंकिंग और डिजिटल पहचान तक।, इन सभी बदलावों का प्रभाव आने वाले दिनों में सीधे जनता की जेब और दैनिक सुविधाओं पर दिखेगा।
आज से बदल गए ये बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर












