---Advertisement---

राजद कोटे से ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, लालू यादव लेंगे अंतिम फैसला

On: November 25, 2024 4:00 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

रांची :- झारखंड में इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है।रविवार को हेमंत सोरेन ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।वहीं मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। राजद विधायक दल की बैठक रविवार को हुई। इसमें राजद विधायकों की ओर से देवघर से निर्वाचित विधायक सुरेश पासवान को दल का नेता चुना गया। पासवान के मंत्री बनने की संभावना बढ़ गयी है। वर्तमान विधानसभा में राजद के चार विधायक चुनाव जीत कर आये हैं। बैठक में विधायक सुरेश पासवान, गोड्डा विधायक संजय प्रसाद यादव, हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव और विश्रामपुर विधायक नरेश सिंह शामिल हुए। विधायकों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। बैठक में राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, भीम यादव सहित कई नेता शामिल हुए। मंत्री पद को लेकर भोला यादव ने कहा कि इसके लिए पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अधिकृत किया गया है।

संताल के विधायकों को रांची लाने के लिए भेजा गया हेलीकॉप्टर

संताल परगना के कई निर्वाचित विधायकों को रविवार को रांची पहुंचने में देर हो सकती थी। इसे देखते हुए रांची से हेलीकॉप्टर भेजा गया। रांची में इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रविवार को दुमका विधायक बसंत सोरेन हेलीकॉप्टर से जामताड़ा पहुंचे और पूर्व स्पीकर और नाला के विधायक रवींद्रनाथ महतो को साथ लेकर रवाना हुए। उनके साथ ही मधुपुर विधायक हफीजुल हसन और पाकुड़ विधायक निशत आलम भी उसी हेलीकॉप्टर से रांची पहुंचे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now