---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर के साथ कृषि मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

On: December 16, 2025 7:49 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम के साथ मंगलवार को राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। राजधानी रांची के बीएनआर चाणक्य होटल में हुई इस बैठक में झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कृषि, पशुपालन और तकनीकी सहयोग की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की अपने विभागीय अधिकारियों के साथ मौजूद रहीं। इस अवसर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर को तीन पुस्तकें भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक का उद्देश्य दीर्घकालिक योजनाओं के तहत झारखंड के कृषि और पशुपालन क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देना रहा।

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड जैसे राज्य के लिए नई और उन्नत तकनीकों का लाभ बेहद आवश्यक है, ताकि यहां के किसान और पशुपालक अपनी आय बढ़ा सकें। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के पास कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक, अनुसंधान और प्रबंधन का व्यापक अनुभव है, जिससे झारखंड सीख ले सकता है। इस दिशा में दोनों पक्षों के बीच सहयोग को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई है।

उन्होंने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया से आई टीम ने झारखंड के आदिवासी बहुल इलाकों का दौरा किया है और वहां की सामाजिक संरचना, कृषि पद्धतियों और पशुपालन से जुड़ी चुनौतियों को करीब से समझा है। मंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है कि ऑस्ट्रेलिया हाई कमिश्नर की टीम के सदस्य आगे भी विभागीय अधिकारियों के संपर्क में रहेंगे, जिससे सहयोग की प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ेगी।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम ने झारखंड दौरे को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा कि झारखंड में कोयला खनन, आदिवासी समाज, कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। इस दौरे के दौरान उन्होंने राज्य की परिस्थितियों और जरूरतों को समझने का प्रयास किया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में इन क्षेत्रों में ऑस्ट्रेलियाई अनुभव और तकनीक के जरिए सहयोग को आगे बढ़ाया जाएगा, जिसमें दोनों सरकारों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

इस बैठक में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से फर्स्ट सेक्रेटरी टॉम सैंडरफोर्ड और सीनियर इकोनॉमी रिसर्च अफसर अनाघा मौजूद रहीं। वहीं राज्य सरकार की ओर से कृषि विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, समेति निदेशक विकास कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

बैठक को झारखंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कृषि और पशुपालन क्षेत्र में भविष्य के सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे राज्य के किसानों और पशुपालकों को नई तकनीक और बेहतर अवसर मिल सकेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now