गढ़वा: बच्चों की मौत की घटनाओं के बाद झारखंड राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय, नामकुम (रांची) ने राज्यभर के मेडिकल स्टोर्स और चिकित्सकों को अलर्ट जारी किया है। निदेशालय के पत्र संख्या–22/निदे०/औषनि निरामि०–20/16/2025, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 के माध्यम से यह चेतावनी दी गई है कि कुछ कफ सिरप (Cough Syrup) में Diethylene Glycol (DEG) नामक अत्यंत खतरनाक रसायन मानक सीमा से अधिक पाया गया है। यह रसायन शरीर के लिए विषैला है और इसके सेवन से बच्चों की मौत तक हो चुकी है।

इस संबंध में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन, गढ़वा जिला इकाई ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स, अस्पतालों और डॉक्टरों से तत्काल कार्रवाई की अपील की है।
जिला कोषाध्यक्ष शशि यादव ने बताया कि निदेशालय द्वारा जिन तीन कफ सिरप पर रोक लगाई गई है, वे निम्नलिखित हैं
1. COLDRIF Syrup
(Paracetamol, Phenylepherine Hydrochloride, Chlorpheniramine Maleate)
निर्माता: Sresan Pharmaceutical Manufacturer, मथुरा (उत्तर प्रदेश)।
2. Respiresh TR Syrup (Bromhexine Hydrochloride, Terbutaline Sulphate, Guaiphenesin & Menthol)
निर्माता: Rednex Pharmaceuticals Pvt. Ltd., केरल।
3. Relife Syrup
(Ambroxol HCL, Guaiphenesin, Terbutaline Sulphate & Menthol)
निर्माता: Shape Pharma Pvt. Ltd., गुजरात
सभी मेडिकल स्टोर और अस्पताल रहें सतर्क
फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स को स्पष्ट निर्देश दिया है कि ये तीनों कफ सिरप तत्काल बिक्री से हटा दिए जाएं। साथ ही यदि कहीं इन दवाओं का स्टॉक मौजूद है, तो उसे संबंधित औषधि निरीक्षक को तत्काल सूचित करें। शशि यादव ने कहा कि यह कदम जनता की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। इन दवाओं में पाए गए रसायन से स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुँच सकता है। सभी फार्मासिस्ट और चिकित्सक जनहित में सतर्कता बरतें और वैकल्पिक सुरक्षित दवाओं का उपयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि जिला औषधि निरीक्षण दल को भी इस मामले में निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि कोई भी प्रतिबंधित कफ सिरप बाजार में न बिके।
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन, गढ़वा ने जनता से भी अपील की है कि वे डॉक्टर की सलाह के बिना कोई सिरप न खरीदें और यदि उपरोक्त ब्रांड का सिरप घर में मौजूद है तो उसका सेवन न करें। मानव जीवन की सुरक्षा सर्वोपरि है, ऐसे में सभी स्वास्थ्यकर्मी और नागरिक जिम्मेदारी के साथ सहयोग करें।













