सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में ये दिग्गज होंगे शामिल, देखें पूरी लिस्ट
राज्य सरकार ने इन सभी गणमान्य लोगों को राजकीय अतिथि घोषित किया है. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. सभी अतिथि 28 नवंबर को रांची आयेंगे और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर उसी दिन लौट जायेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, राजद और माले के वरीय नेताओं का पहुंचना भी संभावित है. हालांकि, अब तक उनकी स्वीकृति राज्य सरकार को प्राप्त नहीं हुई है.
जिन अन्य नेताओं का शपथ ग्रहण समारोह में आना संभावित है उनमें माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू, तेलंगाना के सीएम रेवंता रेड्डी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क व बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शामिल हैं.
- Advertisement -