विजय मिश्रा
पालकोट (गुमला): पालकोट प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं। ताज़ा वाकया गाँधी नगर में स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर में रखे दान पेटी की अज्ञात चोरों द्वारा बुधवार की रात्रि में चोरी कर ली गयी। जिसकी जानकारी मिलते ही विहिप पालकोट प्रखंड के कार्यकर्त्ता और स्थानीय लोगों द्वारा मंदिर में जाकर देखा गया। जिसमें दान पेटी नहीं था, तब इसकी शिकायत स्थानीय लोगों और विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा कार्रवाई हेतु पालकोट थाना में लिखित आवेदन दिया गया।
