धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित किट्टू मोबाइल नामक दुकान में चोरों ने हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है। सोमवार की देर रात दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर मोबाइल, कैश सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये। दुकान संचालक बिट्टू कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वह अपना दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद जब उसने शटर खोला तो देखा कि दुकान से 8 मोबाइल फोन, 8 ब्लूटूथ सहित 26 हजार नकदी गायब थे।