---Advertisement---

जमशेदपुर: एक ही रात में 3 मंदिरों में चोरी, चांदी के मुकुट-छत्र और नकदी ले उड़े चोर

On: August 9, 2025 1:53 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के खड़ंगाझार में एक ही रात में तीन मंदिरों में चोरी हुई। हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर और टीओपी परिसर स्थित जटाधारी शिव मंदिर से चोरों ने चांदी के मुकुट, छत्र, नकदी और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।

गणेश मंदिर परिसर के सीसीटीवी फुटेज में एक अर्धनग्न चोर हाथ में रॉड लेकर मंदिर में घुसता दिखा। उसने छह दान पेटियां तोड़कर नकदी चुरा ली। चोरी की खबर मिलते ही श्री हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति के महासचिव राजेश मणि त्रिपाठी व अन्य पदाधिकारी पहुंचे और टेल्को थाना को सूचना दी।

खड़ंगाझार में मंदिरों में हुई चोरी की वारदात से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। इसे पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती माना जा रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। इस घटना के बाद धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं और लोग पुलिस गश्त व निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।


Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now