शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के अवसर पर श्री बंशीधर नगर के बांकी नदी के तट पर अवस्थित अतिप्राचीन सूर्य मंदिर छठ घाट पर नवयुवक क्लब चचेरिया की ओर से श्रद्धालुओं के लिए मुकल्लम व्यवस्था कराया गया है। क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा छठ घाट पर नदी का साफ-सफाई भी कराया गया है। क्लब की ओर से छठ घाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत छठ व्रतियों को बैठने के लिए साफ-सुथरा वातावरण मिलेगा। जिसमें वह अपनी सारी पूजा पद्धति निर्विघ्न रुप से संपन्न कर सकेगी।
नवयुवक क्लब द्वारा घाट पर विद्युत एवं ध्वनि व्यवस्था, आकर्षक लाइट, झालर द्वारा सजावट के अलावे सूचना मंच भी लगाया जाएगा।
