ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा के अवसर पर श्री बंशीधर नगर के बांकी नदी के तट पर अवस्थित अतिप्राचीन सूर्य मंदिर छठ घाट पर नवयुवक क्लब चचेरिया की ओर से श्रद्धालुओं के लिए मुकल्लम व्यवस्था कराया गया है। क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा छठ घाट पर नदी का साफ-सफाई भी कराया गया है। क्लब की ओर से छठ घाट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत छठ व्रतियों को बैठने के लिए साफ-सुथरा वातावरण मिलेगा। जिसमें वह अपनी सारी पूजा पद्धति निर्विघ्न रुप से संपन्न कर सकेगी।

नवयुवक क्लब द्वारा घाट पर विद्युत एवं ध्वनि व्यवस्था, आकर्षक लाइट, झालर द्वारा सजावट के अलावे सूचना मंच भी लगाया जाएगा।

इसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार “भाई जी” ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम के साथ छठ महापर्व बनाया जाएगा। पिछले तीन वर्षों से लगातार होते आ रहे भव्य गंगा आरती इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ कराया जा रहा है। नवयुवक क्लब का गंगा आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। खरना के दिन शनिवार को शाम 4:00 बजे बंशीधर पुल के पास भव्य गंगा आरती होगा। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। उसमें बनारस के आधा दर्जन विद्वान ब्राह्मणों को बुलाया गया है। जिनके द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच गंगा आरती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि गंगा आरती में मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा होंगे। छठ महापर्व को लेकर नवयुवक क्लब के संरक्षक अजय प्रसाद मुखिया जी, प्रतिष्ठित व्यवसाई अशोक जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद, कमलेश कुमार,अविनाश कुमार, सचिव राहुल कुमार कमलापुरी, राजू कुमार मेहता, अनूप विश्वकर्मा, अंकुर कुमार, रमेश कमलापुरी, मनीष कुमार कमलापुरी, मनी पासवान, गोलू ठाकुर, सौरभ कुमार,सुजीत कुमार विश्वकर्मा,सुमित कमलापुरी,आकाश कुमार,विशाल कुमार,आशीष कुमार,पियूष कमलापुरी,पियूष जयसवाल, शुभम कुमार सहित अन्य सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *