ऐसे डूबा सोनारी का वरुण,डूबते को बचाने के लिए एक युवक ने लगाई थी जान की बाजी,लेकिन मलाल
जमशेदपुर: सोनारी के रहने वाले छात्र वरुण बागची की डोबो स्वर्णरखा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी की ओर चला गया और डूबने लगा उसके साथ उसके दोस्त भी गए थे लेकिन किसी की हिम्मत नहीं थी कि उसे बचा ले वहीं पास खड़े दूसरे ग्रुप के लड़के वे भी प्रत्येक रविवार को नदी में नहाने जाते हैं उसमें से वीर नाम का युवक जो की सोनारी सत्ता बस्ती का रहने वाला है वह उसे बचाने के लिए आगे बढ़ने लगा तो उसके दोस्तों ने पानी की गहराई देखकर उसे रोका लेकिन वह नहीं माना और पानी में छलांग लगाते हुए काफी दूर पहुंच गया और डूबते वक्त का बाल पकड़ कर उसे निकाल इसी बीच वीर के दोस्तों ने ना वाले को बुला लाया और नव भी पहुंचा वीर ने डूबते युवक को नव में कंधे से चढ़ा कर खुद तैरते हुए निकल गया। आनन फानन में वरुण को एमजीएम ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया उसके बावजूद टीएमएच ले जाया गया वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना रविवार दोपहर की है।
वीर नामक युवक जिसने गहरे पानी से निकाल कर दिलेरी दिखाई उसको मलाल ही रह गया। घर जाने पर उसके परिजनों ने भी उसे खूब डांट लगे कि कोई नहीं जा रहा था तुम क्यों गया!
बताया जाता है कि वरुण बागची अपने कई दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। वह डोबो के करीब शिव मंदिर के पास स्वर्ण रेखा नदी में नहा रहा था।
उसके एक साथी शुभम ने बताया कि वरुण बागची नदी में अंदर दूर तक चला गया। फिर वह डूबने लगा। इस पर उसके साथियों ने शोरगुल मचाया तो नजदीक मौजूद ग्रामीण और गोताखोर मौके पर पहुंचे।
- Advertisement -