झारखंड वार्ता न्यूज़
गढ़वा:- रंका विधानसभा क्षेत्र के गढ़वा प्रखंड के सुखबाना गांव में गढ़वा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में गाँव चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में गढ़वा रंका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता सह ग्रामीण मंडल गढ़वा के प्रभारी के रूप में अलखनाथ पांडेय ने 24 घंटे के प्रवास के दौरान सुखबाना गांव में उपस्थित सुखबाना गांव के निवासी नवरत्न वैद्य, नवादा पंचायत के बीडीसी जितेंद्र कुमार मेहता, चंदन कुमार मेहता, छठ महतो की देखरेख में सुखबाना गांव के वार्ड पार्षद साधना देवी, श्याम बिहारी मेहता, रोहित यादव, धर्मेंद्र सिंह,लिटिल चंद्रवंशी, प्रिंस कुमार, आदित्य मौर्य, सुमित शर्मा, अंकुर मौर्य सहित नवनियुक्त मतदाता गण को भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय ने अंग वस्त्र और फूलमाला देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल करवाया।
साथ ही प्रवास के दौरान गढ़वा जिला के जाने-माने शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय सहित साथ में उपस्थित सभी नेता गण ने सुखबाना गांव के वरिष्ठ समाजसेवी रहे स्वर्गीय विमल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
उसके बाद सुखबाना गांव निवासी जनसंघ के नेता रहे राम जी महतो, फलाहारी बाबा, स्वर्गीय विमल सिंह की पूज्य माताजी, सहित अन्य वरिष्ठ लोगों से मिलकर समाज के क्षेत्र में अच्छा काम किए हैं या कर रहे हैं उनका फूल माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद सुखबाना गांव के बूथ नंबर 182 और 183 में गढ़वा भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो, अलखनाथ पांडेय, प्रमोद चौबे, पुष्प रंजन सहित ग्रामीण जन दीवार पर कमल का फूल बनाकर एक बार फिर मोदी सरकार अबकी बार 400 पार के नारा के साथ नवनियुक्त मतदाता गन को भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा पार्टी का पटा देकर भाजपा में शामिल कराया गया।
प्रवास के दौरान रात्रि में चौपाल का भी आयोजन किया गया जहां पर उपस्थित सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश हित में किया जा रहे कार्यों के बारे में अलखनाथ पांडेय सहित उपस्थित सभी नेता गण ने बारी-बारी से विस्तार रूप से ग्रामीण जनता को जानकारी दिया।
साथ ही वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश कुशवाहा के यहां प्रवास के दौरान उपस्थित सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं के लिए भोजन और नाश्ते का प्रबंध किया गया था।
साथ ही वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ समाजसेवी अवधेश कुशवाहा के यहां प्रवास के दौरान उपस्थित सभी वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं के लिए भोजन और नाश्ते का प्रबंध किया गया था।