‘अबकी बार रोजगार देने वाली सरकार’,आजसू ने किया 2024 वि०स० चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी

ख़बर को शेयर करें।

रांची:अबकी बार रोजगार देने वाली सरकार!आज झारखंड विधानसभा चुनाव- 2024 के लिए आजसू पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। पिछले 5 साल की सरकार ने झारखंड और झारखंडियों की अस्मिता पर चोट पहुँचाया है। इस सरकार ने सबसे ज्यादा नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए हमने उन्हें ही प्राथमिकता में सबसे आगे रखा है। अबकी सरकार रोजगार देने वाली सरकार होगी। साथ ही साथ महिला, किसान, सामाजिक न्याय, खेल-कूद, जल जंगल जमीन की रक्षा भी हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है।


झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली और उन्हें ठगने वाली भ्रष्ट सरकार के अब गिने हुए दिन बचे हैं।

https://x.com/SudeshMahtoAJSU/status/1854799545340768735?s=19

पांच साल में सबसे अधिक छले गए युवा उनकी प्राथमिकता में हैं। अबकी बार रोजगार देनेवाली सरकार होगी। नौजवानों के भविष्य को संवारने वाली सरकार होगी। युवा सरकार, सबको रोजगार उनका संकल्प है।

प्रेस वार्ता में पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, प्रधान महासचिव रामचन्द्र सहिस, महासचिव लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत, संगठन सचिव एस अली मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सुदेश ने कहा कि अच्छे पाठ्यक्रम और शिक्षक नहीं उपलब्ध कराना, परीक्षा सही से नहीं होना, घोटाले और पेपर लीक होना सरकार की विफलता के मुख्य कारण हैं। खाली पदों को भरने के साथ रोजगार के नए अवसरों का सृजन उनकी प्राथमिकता है।


शिक्षित युवाओं को इंटर्नशिप योजना से जोड़ा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत उन्हें छह हजार से 25 हजार रुपए तक की इंटर्नशिप राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बेरोजगारी का दंश झेल रहे शिक्षित युवाओं को निर्मल महतो युवा निर्माण योजना के तहत सालाना 30 हजार रुपए दिए जाएंगे।

आजसू पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि प्रमाण पत्रों के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर से निजात दिलाते हुए होम डिलीवरी की व्यवस्था की जाएगी। विभिन्न समाज एवं वर्गों के बेहतर प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा सीटों की संख्या में वृद्धि और विधान परिषद का गठन किया जाएगा।

हर परिवार की हर साल 1 लाख 21 हजार रुपये की आमदनी सुनिश्चित की जाएगी। बिनोद बिहारी महतो जन सुरक्षा योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत हर नागरिक का 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। बेघरों को 5 लाख रुपए का आवास दिया जाएगा। भूमिहीनों को जमीन दी जाएगी।

वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को एक हजार से बढ़ाकर 2500 रुपए किया जाएगा। 18 से 50 वर्ष तक के नागरिक को जीवन बीमा किया जाएगा। सरना धर्म कोड को मान्यता और अंतिम सर्वे आधारित स्थानीयता और नियोजन नीति लागू करने के वैधानिक अड़चनों को दूर किया जाएगा।

महिला सशक्तीकरण के लिए शिक्षक, सिपाही एवं पंचायत सेवकों के 50 प्रतिशत पद और अन्य नौकरियों में 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाएंगे। नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। सभी परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर और हर वर्ष दो गैस सिलेंडर निःशुल्क दिए जाएंगे।

खेती के लिए हर वर्ष 20 हजार रुपए और हर खेत तक निःशुल्क बिजली और पानी उपलब्ध कराया जाएगा। अपने ही खेत में काम करने वाले किसानों को 100 दिनों के लिए मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। 5 लाख का दुर्घटना बीमा, भूमिहीन खेतिहर किसान को एकमुश्त 25 हज़ार रुपये देना हमारे अटूट संकल्प का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

झारखंड आंदोलनकारियों को वीर बुधु भगत सम्मान राशि दी जाएगी। शहीदों के परिवार को दस हजार रुपये प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी। शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के लिए कानून बनाया जाएगा।

राज्य में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय का गठन किया जाएगा। दलितों के लिए अंबेडकर उदय योजना प्रारंभ की जाएगी। दलित परिवारों को जमीन, उनकी आवश्यकता अनुसार आवास एवं स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण एवं राशि उपलब्ध करायी जाएगी।

शेख भिखारी अल्पसंख्यक विकास योजना के तहत अल्पसंख्यक युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़कर उनके लिए विशेष स्वरोजगार योजना प्रारंभ की जाएगी। प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में एक स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। अत्याधुनिक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निर्माण कराया जाएगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को जयपाल सिंह मुंडा सम्मान राशि दी जाएगी।

पूरे राज्य में पर्यटन स्थल को जोड़ते हुए टूरिज्म सर्किट का निर्माण उनका संकल्प है। झारखंड के नवनिर्माण के 9 संकल्पों के आधार पर समाज के हर वर्ग का कल्याण और विकास उनका संकल्प है।

Video thumbnail
श्री बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट पर भव्य गंगा आरती, उमड़ा जनसैलाब,दिखी वाराणसी की भव्य व दिव्य झलक
04:25
Video thumbnail
मखदुमपुर मुंशी मोहल्ला में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन
02:19
Video thumbnail
कोयल नदी में डुबने से 4 नाबालिकों की हुई मौत,एक का शव बरामद, 3 की तलाश जारी
03:21
Video thumbnail
भुईया समाज ने दिया मुनेश्वर को अपना समर्थन
02:10
Video thumbnail
सलमान के बाद अब शाहरुख से 50 लाख रंगदारी की मांग, वरना जान से मारने की धमकी
01:04
Video thumbnail
आस्था के महापर्व छठ पर झारखंड के 24 जिलों में सूर्यास्त और सूर्योदय का समय देखें
01:30
Video thumbnail
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, कंडक्टर ने बचाई यात्रियों की जान
01:46
Video thumbnail
विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
06:04
Video thumbnail
गिरिनाथ सिंह ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा गढ़वा में भय का वातावरण
03:41
Video thumbnail
बरडीहा में जनसभा, विकास और क्षेत्रीय मुद्दों पर जोर
04:11
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles