---Advertisement---

जादू-टोने का कोर्स करायेगी यह यूनिवर्सिटी, चुडैल से ड्रैगन तक सब सिलेबस में

On: October 16, 2023 11:15 AM
---Advertisement---

एजेंसी: फिल्म हैरी पाॅटर में आपने जादू का स्कूल Hogwarts तो देखा ही होगा ꫰ लेकिन सच में क्या ऐसा स्कूल हो सकता है! जादू-टोना और तंत्र विद्या में दिलचस्पी रखने वालों की कोई कमी नही है ꫰ कई लोग इसे सिखना भी चाहते हैं ꫰ ऐसे में इन खास विद्याओं के लिए कोई कोर्स चलाया जाए तो यकिनन बहुत सारे छात्र आयेंगे ꫰

न्यूयाॅर्क पोस्ट के अनुसार यूके की यूनिवर्सिटी एक्सेटर, जादू और गुप्त विज्ञान में देश का पहला पीजी कोर्स शुरू करने जा रही है ꫰ यहाँ की प्रोफेसर एमिली सेलोवे ने बताया कि जादू-टोना और इसके इतिहास में रूचि को देखते हुए हम सितंबर 2024 से ये डिग्री शुरू करेंगे ꫰ उन्होंने कहा कि कई टिकटाॅक से इसमें लोगों की रूचि का प्रमाण मिलता है ꫰

रिपोर्ट के अनुसार, यह कोर्स यहूदी, ईसाई और इस्लामी परंपराओं के नज़रिए से समाज और विज्ञान पर जादू के प्रभाव को सिखाएगा ꫰ इसमें ड्रैगन पर स्टडी और मध्य युग में महिलाओं और चुड़ैलों के चित्रण जैसे यूनिक कोर्स होंगे ꫰ अब देखना है कि इस कोर्स में कितने छात्र एडमिशन लेते हैं ꫰

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now