ख़बर को शेयर करें।

गुमला: भरनो के समसेरा चंदा गड में रथ यात्रा के शुभ दिन पर हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रभु जगन्नाथ, भैया बलभद्र, बहन सुभद्रा की पूजा पूरे विधि-विधान से की गई।

रथ मेला समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ भगत ने बताया कि सुबह 9 बजे पूजा आरती के पश्चात कपाट सभी भक्तो के लिए खोल दिया गया। यह रथ मेला 100 वर्ष पूर्व से होती आ रही है। प्रभु जगन्नाथ का रथ शाम पांच बजे मौसी बाड़ी, समसेरा करंज टोली पहुंचा।

इस मेले में भरनो, समसेरा, करंजटोली,जामटोली, पंडर्नी,महुआलोटी,रायकेरा,अमलीया,कैरों, कुम्हरों, मलगो, दुम्बो, समेत कई गावों के लोग आते हैं।

रथ यात्रा हर वर्ष की आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष के द्वितीया तिथि को होती है। प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा मेले में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भरनो पुलिस भी दल बल के साथ दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *